Laut Gaya Gham Ka Zamana

Rajinder Krishnan, V Vishwanath Raammurti

आ आ आ आ
आ आ आ आ

लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना

लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना

दूर गगन में देखो चमके
आशाओं के तारे आशाओं के तारे
झिलमिल प्यारे प्यारे

बदली में छुप्कर तारों के संग
बदली में छुप्कर तारों के संग
चंदा करे इशारे चंदा करे इशारे

किसकी लगन मे आज पवन हैं (किसकी लगन मे आज पवन हैं)
बागों में इठलाती (बागों में इठलाती)
लौट गया ग़म का ज़माना (लौट गया ग़म का ज़माना)
आई खुशी लहराती (आई खुशी लहराती)
लौट गया ग़म का ज़माना (लौट गया ग़म का ज़माना)

रात नयी हर बात नयी हैं
नया नया है ज़माना
रात नयी हर बात नयी हैं
नया नया है ज़माना
कैसा समा सुहाना
कैसा समा सुहाना

गाये चंदनिया धीरे धीरे
गाये चंदनिया धीरे धीरे
प्रीत भरा अफ़साना
प्रीत भरा अफ़साना

आज मेरे छोटे से मन में
आशा है मुसकाती

लौट गया ग़म का ज़माना (लौट गया ग़म का ज़माना)
आई खुशी लहराती (आई खुशी लहराती)
लौट गया ग़म का ज़माना (लौट गया ग़म का ज़माना)

Trivia about the song Laut Gaya Gham Ka Zamana by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Laut Gaya Gham Ka Zamana” by Lata Mangeshkar?
The song “Laut Gaya Gham Ka Zamana” by Lata Mangeshkar was composed by Rajinder Krishnan, V Vishwanath Raammurti.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score