Lehra Ke Aaya Hai Jhoka Bahar Ka [Classic Revival]

RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN

आएगा तारा रारारारारारा
लाला लाला
आएगा तारा रारारारारारा
आएगा तारा रारारारारारा
लाला लाला लाला

लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा
लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा

हम तोह कब से खड़े है दिलरुबा
सुन रहे तेरे दिल की सदा
इस कदर बकली या खुदा

ओ ओ लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

नयी नयी पह्छां हो गयी
प्यार की राह आसान हो गयी

हो गया एक अब रास्ता
हमसफ़र के मुझे मिल गया
अब किस्मत से मांगू मैं क्या

ऊ ऊ लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

जहां जहां देखो मैं तू है
न तमन्ना न कोई आरज़ू है

मैंने मांगी थी एक दिन दुआं
उस दुआ में असर आ गया
मिट गया प्यार का फासला

ओ ओ लेहरा के आया है झोंका बहार का
मौसम है प्यार का आ भी जा आ

तेरे मेरे दिल ने कहा है
प्यार होना था होक रहा है

मैंने भूल से सोचा न था
मेरे पहलु में है हर तूफ़ान
मेरा हमदम मेरा दिलरुबा

ऊ ऊ
ऊ ऊ लेहरा के आया है
झोंका बहार का
मौसम है प्यार का
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ
आ भी जा आ

Trivia about the song Lehra Ke Aaya Hai Jhoka Bahar Ka [Classic Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Lehra Ke Aaya Hai Jhoka Bahar Ka [Classic Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Lehra Ke Aaya Hai Jhoka Bahar Ka [Classic Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by RAHUL DEV BURMAN, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score