Likkho Padoge To Aage Badhoge

Hasrat Jaipuri

लिखो-पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम
लिखो-पढ़ोगे तो आयेज बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम
समझे ना

छूटी मिले तो खिलौनो से खेलो
छुटी मिले तो खिलौनो से खेलो
जल्दी से फिर तुम किताबो को ले लो
जल्दी से फिर तुम किताबो को ले लो
जी ना चुराओ, बाते ना बनाओ
जाहिल रहोगे तो होगे बदनाम
लिखो-पढ़ोगे तो आयेज बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम

अलिफ से बोलो क्या होता है, उल्लू आ आ ईमान
दुनिया मे देखो ईमानदार रहना
दुनिया मे देखो ईमानदार रहना
झूठ नही अच्च्छा सदा सच कहना
झूठ नही अच्च्छा सदा सच कहना
दिल को किसी के तुम ना दुखाना
ऐसी ही नेकी करो सुबह-शाम
लिखो-पढ़ोगे तो आयेज बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम

अच्च्छा बोलो ब से क्या होता है, बंदर बहादुर
बनके बहादुर तुम अपने वतन के
बनके बहादुर तुम अपने वतन के
निगेहबा रहना तुम अपने चमन के
निगेहबा रहना तुम अपने चमन के
इसको सम्भालो गले से लगा लो
हो आज़ाद अब तो ना होना फिर गुलाम
लिखो-पढ़ोगे तो आयेज बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम
अच्च्छा मुन्ना बोलो त से क्या होता है तितर, तक़दीर
तक़दीर क्या है तुम इसको भुला दो
तक़दीर क्या है तुम इसको भुला दो
इल्म हुनर से अँधेरे मिटा दो
इल्म हुनर से अँधेरे मिटा दो
बढ़ते चलो तुम क़दम को मिला के
फिर आएगी मज़िल करेगी सलाम
लिखो-पढ़ोगे तो आयेज बढ़ोगे
सितारो से उँचा तुम्हारा होगा नाम

Trivia about the song Likkho Padoge To Aage Badhoge by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Likkho Padoge To Aage Badhoge” by Lata Mangeshkar?
The song “Likkho Padoge To Aage Badhoge” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score