Lo Khili Khet Mein Sarson

Rajendra Krishan

लो खिली खेत में सरसों
ये सुन सुन गुज़रे बरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों
लो खिली खेत में सरसों
ये सुन सुन गुज़रे बरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों

दिन डोर नहीं वो गोरी
तुम होके रहोगी मोरी
दिन डोर नहीं वो गोरी
तुम होके रहोगी मोरी
कहीं भूल ना जाना सैंया
मेरे दिल की करके चोरी
कहीं भूल ना जाना सैंया
मेरे दिल की करके चोरी
कहीं इंतेज़ार में तेरे
मुरझा ना जाए सरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों
लो खिली खेत में सरसों
ये सुन सुन गुज़रे बरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों

मेरे संग संग चलते रहियो
फिर बात ना ऐसी कहीयो
मेरे संग संग चलते रहियो
फिर बात ना ऐसी कहीयो
दर लागे मेरे जी को
कहीं छ्चोड़ मुझे ना जइयो
दर लागे मेरे जी को
कहीं छ्चोड़ मुझे ना जइयो
हो जवँगी मैं पीली
जैसी पीली ये सरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों
लो खिली खेत में सरसों
ये सुन सुन गुज़रे बरसों
तुम बनॉगे मेरे बालमा
आज या कल या परसों.

Trivia about the song Lo Khili Khet Mein Sarson by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Lo Khili Khet Mein Sarson” by Lata Mangeshkar?
The song “Lo Khili Khet Mein Sarson” by Lata Mangeshkar was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score