Looti Zindagi Aur Gham Muskuraye

Dattaram, Hasrat Jaipuri

जहाँवाले तेरे घर चिराग जलाते हैं
हमारे दिल में मगर दिल के दाग़ जलते हैं
लूटी जिंदगी और ग़म मुस्कुराये
तेरे इस जहाँ से हम बाज आये
लूटी जिंदगी और ग़म मुस्कुराये
तेरे इस जहाँ से हम बाज आये
लूटी जिंदगी

गले हमसे मिलकर ख़ुशी रो रही है
गले हमसे मिलकर ख़ुशी रो रही है
चमन हस रहा है कली रो रही है
चमन हस रहा है कली रो रही है
हा आये ये
ढली इक पल में बहारों के साये
तेरे इस जहाँ से हम बाज आये
लूटी जिंदगी

गिरि बिजलिया घर बनाने से पहले
गिरि बिजलिया घर बनाने से पहले
जला आशियाना सजाने से पहले
जला आशियाना सजाने से पहले
हा आये ये
अजब है ज़माना बनाकर मिटाये
तेरे इस जहाँ से हम बाज आये
लूटी जिंदगी और ग़म मुस्कुराये
तेरे इस जहाँ से हम बाज आये
लूटी जिंदगी

Trivia about the song Looti Zindagi Aur Gham Muskuraye by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Looti Zindagi Aur Gham Muskuraye” by Lata Mangeshkar?
The song “Looti Zindagi Aur Gham Muskuraye” by Lata Mangeshkar was composed by Dattaram, Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score