Main Sadke Jaoon Mere Saiyan

Chitragupta, Sahir Ludhianvi

मैं सदके जाऊ मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ

जिद्द टूट गयी इंकार की रुत जाग उठी दीदार की
जिद्द टूट गयी इंकार की रुत जाग उठी दीदार की
तुम आज मेरे नजदीक हो
यही जीत है मेरे प्यार के
दिल लेके हम देके शरमाये तो हो मैं सदके जाऊ
मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ

तुम मेरा हसीं अरमान हो एक खोई हुई पहचान हो
तुम मेरा हसीं अरमान हो एक खोई हुई पहचान हो
कल गैरों के मेहमान थे आज इस घर के मेहमान हो
दुनिआ के दुःख पाके घबराये तो हो
मैं सदके जाऊ मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ

मेरे दिल पे तुम्हारा हाथ है कैसे पिघली हुई ये रात है
मेरे दिल पे तुम्हारा हाथ है कैसे पिघली हुई ये रात है
कल तक जो रत मगरूर थी वो सोख भरी सौगात है
तरसते तड़पके पछताये तो हो
मैं सदके जाऊ मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ मेरे साइयां तुम आये तो हो
मैं सदके जाऊ

Trivia about the song Main Sadke Jaoon Mere Saiyan by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Main Sadke Jaoon Mere Saiyan” by Lata Mangeshkar?
The song “Main Sadke Jaoon Mere Saiyan” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score