Man Dole Mera Tan Dole [Revival]
मैं डोले मेरा तन डोले
मेरे दिल का गया करार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया
मैं डोले मेरा तन डोले
मेरे दिल का गया करार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया
मधुर मधुर सपनों में
देखि मैंने राह अलबेली
छोड़ चली मैं लाज का
पहरा जाने कहाँ अकेली
चली रे मैं जाने कहाँ अकेली
रस घोले धुन यू बोले
जैसे ठण्डी पड़े पुहार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया
मैं डोले मेरा तन डोले
मेरे दिल का गया करार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया
कदम कदम पर रंग
सुनेहरा यह किसने बिखराया
नागन का मन बस करने
यह कौन सपेरा आया
न जाने कौन सपेरा आया
पग डोले दिल यू बोले तेरा
होक रहा शिकार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया
मैं डोले मेरा तन डोले
मेरे दिल का गया करार रे
यह कौन बजाये बाँसुरिया