Mera Naam Abdul Rahman [Dialogue]
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह
लो जी भाई साहब हमरा
पिश्ता बहुत अच्छा
लो जी मेम साहब हमरा
पिश्ता नहीं काचा
लोजी सब लोगो
खायेगा आपका बल बच्चा
खा के देखो वेरी वेरी गुड
मेरा चारली बादम पिश्ता
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह
अब्दुल रहमान की
मैं अब्दुल रहमानिया
अब्दुल रहमान की
मैं अब्दुल रहमानिया
यही मेरा सोना चांदी
यही मेरी दुनिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमानिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमानिया
खुश हूँ मैं चाहे मुझे
रखे जिस हाल में
खुश हूँ मैं चाहे मुझे
रखे जिस हाल में
बंगले में कोठी में
या टूटी फूटी चल में
बंगले में कोठी में
या टूटी फूटी चल में
चाँद है यह मेरा
मैं हूँ इस की चाँदनीय
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमानिया
अब्दुल रहमान की
मई अब्दुल रहमानिया
हे अब्दुल रीमाँ
हे अब्दुल रीमाँ
हे अब्दुल रीमाँ
अब्दुल रेहमान
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह
हिन्दू खये
मुस्लिम खये
खाये सिख ईसाई
मेरा पिश्ता खाने वाले
हिंदी भाई भाई
मंदिर हो
या सिखों का गुरुद्वारा
सब को अल्लाह का घर समझे
काबुल का बंजारा
यह काबुल का बंजारा
लो भई पिश्ता लो
बादाम अच्छा माल और सस्ते दाम
आणि जानी
बाकि है अल्लाह का नाम
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
पिश्ता वाला मै हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता
गुल गुल वाह रे वाह रे वह वह