Mere Angna Mein Ujiala

Bharat Vyas

मेरे अंगना में उजियाला
मेरी गोदी में गोपाला
मेरे अंगना में उजियाला
मेरी गोदी में गोपाला
कारी कारी कजरारी
प्यारी प्यारी अंखियां
पलकें हैं नील
कमल की दो पंखियां
खिलखिल दंतियां की ज्योति दमके
श्याम घाटा में
बिजुरिया ज्यों चमके
बिजुरी चमके
ये नंद जशोदा वाला
मेरी गोदी में
हो मेरी गोदी में गोपाला
मेरे अंगना में उजियाला
मेरी गोदी में गोपाला
गोदी गोदी खेलेगा
हमारा गोविंदा
पल पल बढ़ेगा
जून दूज का चंदा
हो हो हो हो हो हो हो हो
जननी के मंगल भाग जागे रे
इसको किसी की नजर ना लगे रे
नज़र ना लगे इक बिंदु
लगाओ काला काला
मेरी गोदी में
हो मेरी गोदी में गोपाला
मेरे अंगना में उजियाला
मेरी गोदी में गोपाला

सजना के कारण
बनी थी सुहागन
लल्ला ने मान को
बनाया बड़भागन
अंखियां मगन
मनमोद भारी हैं
आज लल्ला से मेरी भगवान भरी है
मेरी भगवान भारी
ये कुल को तारने वाला
मेरी गोदी में
हो मेरी गोदी में गोपाला
मेरे अंगना में उजियाला
मेरी गोदी में गोपाला

Trivia about the song Mere Angna Mein Ujiala by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mere Angna Mein Ujiala” by Lata Mangeshkar?
The song “Mere Angna Mein Ujiala” by Lata Mangeshkar was composed by Bharat Vyas.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score