Mere Dil Mein Jo Hota Hai

ANANDSHI BAKSHI, Roshan Rajesh

मेरे दिल में जो होता है
तेरे दिल में क्या होता है
होता है तो ये प्यार है इकरार है
हाँ थोडा कुछ होता तो है
जाने क्या इसके लिए इसका नाम
मैं हु मुश्किल में
मेरे दिल में जो होता है
तेरे दिल में क्या होता है क्या
होता है तो ये प्यार है इकरार है
हाँ थोडा कुछ होता तो है
जाने क्या इसके लिए इसका नाम
मैं हु मुश्किल में

अपनी मुश्किल को आसान कर लो
आँखों में झांको पहचान कर लो
इस दोस्ती को कुछ नाम दे दो
आगाज़ दे दो अंजाम दे दो
तुम जो चाहो इसको समझो जो
समझो वह मुझको कह दो
मुझको कहाँ इंकार है इकरार है
कुछ तो बता दो अपनी ज़ुबानी
हम जोड़ लेंगे आगे कहानी
बेचैन सी है क्या ज़िंदगानी
बस प्यार की है ये ही निशानी
ऐसा है तो ऐसा तो है
रहने भी दो जाने भी दो
कुछ और तो कहना
अभी दुश्वार है
कर दो नज़र से कोई इशारा
क्या फैसला है बोलो तुम्हारा
अपने दिलों को ऐसे न तोड़ो
किस्मत की बातें क़िस्मत पे छोडो
मौसम भी है फुरसत भी
है आवह मिल के झूमें गयें
हम फिर कभी सोचेंगे क्या प्यार है
मेरे दिल में जो होता है
तेरे दिल में क्या होता है क्या
होता है तो ये प्यार है इकरार है

Trivia about the song Mere Dil Mein Jo Hota Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mere Dil Mein Jo Hota Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Mere Dil Mein Jo Hota Hai” by Lata Mangeshkar was composed by ANANDSHI BAKSHI, Roshan Rajesh.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score