Mere Dil Mein Tu Nazar Mein Tu

Jatin Lalit, Vinoo Mahendra

मेरे दिल में तुम नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
हम्म म्म हम्म म्म आ आ
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
कोई प्यास मीठी मीठी सी
तुम्हे हर घड़ी बुलाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
कोई प्यास मीठी मीठी सी
तुम्हे हर घड़ी बुलाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये

आ आ आ आ

आँखों में कजरा लगाये
बालों में गजरा सजाये
माथे की बिंदिया भी पूछे
मुझे कीय सजन तेरा कब आये
देखो मैं जब जब आइना
दीखते तुम्हारे ही साये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
कोई प्यास मीठी मीठी सी
तुम्हे हर घड़ी बुलाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये

ऐ हे आ हाँ आ हाँ ऐ हे आ हाँ आ हाँ

आ आ आ आ

थम थम के चलते हैं पल
ऐसे नहीं थे यह कल
तुम क्या मुझे भी नहीं यह पता
सीने में है कैसी हलचल
आहट कहीं भी हो
लगता है तुम ही आये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये
कोई प्यास मीठी मीठी सी
तुम्हे हर घड़ी बुलाये
मेरे दिल में तुम
नजर में तुम
साँसों में तुम ही समाये

ऐ हे आ हाँ आ हाँ ऐ हे आ हाँ आ हाँ

Trivia about the song Mere Dil Mein Tu Nazar Mein Tu by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mere Dil Mein Tu Nazar Mein Tu” by Lata Mangeshkar?
The song “Mere Dil Mein Tu Nazar Mein Tu” by Lata Mangeshkar was composed by Jatin Lalit, Vinoo Mahendra.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score