Mere Godi Mein Gopala
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरे अँगना में उजियाला
मेरे गोदी में गोपाला
मेरे अँगना में उजियाला
मेरे गोदी में गोपाला
कारी कारी कजरारी प्यारी प्यारी अँखियाँ
पलकें हैं नीलकमल सी दो पतिया
खिल खिल दतियन की बूती दमके
शाम घटा में बिजुरियाँ जो चमके
बिजुरी चमके
ओ ये नन्द यशोद़ा वाला
मेरे गोद में
ओ मेरे गोदी में गोपाला
मेरे अँगना में उजियाला (मेरे अँगना में उजियाला)
मेरे गोदी में गोपाला (मेरे गोदी में गोपाला)
गोदी गोदी खेलेगा हमारा गोविंदा
पल पल बढ़ेगा तू दूर का नंदा
ओओ
जननी के मंगल भाग जगे रे
इसको किसी की नज़र ना लगे रे
नज़र ना लगे
ओ ओ ओ
एक बिंदु लगा काला काला
मेरी गोदी में
ओ मेरे गोदी में गोपाला
मेरे अँगना में उजियाला (मेरे अँगना में उजियाला)
मेरे गोदी में गोपाला (मेरे गोदी में गोपाला)
सजना के कारण बनी थी सुहागन
नह ननह माँ को बनाया बड़भागन
ओ अंखियाँ मगन मन मोद भरी हैं
आज लला मे मेरी गोद भरी हैं
मेरी गोद भरी
ओ ये कुल को तारने वाला
मेरी गोदी में
ओ मेरे गोदी में गोपाला
मेरे अँगना में उजियाला (मेरे अँगना में उजियाला)
मेरे गोदी में गोपाला (मेरे गोदी में गोपाला)