Mere Paas Aao Nazar To Milao

Naushad, Shakeel Badayuni, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI

मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ
इन आँखो मे तुमको जवानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कने मेरे दिल की
इन्ही मे तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ

मेरे थरथराते हुए इन लबो पर
तुम्हारा ही कोई तराना मिलेगा
मेरी बहकी नज़रो मे
मेरी बहकी नज़रो मे खोई हुई सी
तुम्हारी ही कोई निशानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कने मेरे दिल की
इन्ही मे तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ

चलो आज तुमको
चलो आज तुमको गले से लगा लू
तुम्हारे लिए हर क़सम तोड़ डालु
करे जो सितम हा
करे जो सितम वो हसीन और होंगे
यहा हुस्न की मेहरबानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ

मुहब्बत की बाहो मे आकर तो देखो
कलेजे से मुझको लगाकर तो देखो
मचलता सिसकता
मचलता सिसकता हुआ दिल मिलेगा
तड़पति हुई ज़िंदगानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कने मेरे दिल की
इन्ही मे तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ नज़र तो मिलाओ

Trivia about the song Mere Paas Aao Nazar To Milao by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mere Paas Aao Nazar To Milao” by Lata Mangeshkar?
The song “Mere Paas Aao Nazar To Milao” by Lata Mangeshkar was composed by Naushad, Shakeel Badayuni, BADAYUNI SHAKEEL, SHAKEEL BADAYUNI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score