Mohabbat Ki Dastan Aaj Suno

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना
लो दिल थाम लो ऐ ज़मीं
आसमा ये मोहब्बत
की दास्तान सुना
लो दिल थाम लो ऐ ज़मीं
आसमा ये मोहब्बत
की दास्तान सुना

वो शाहे मोहब्बत
वो शाहजहाँ
ज़माने का दिल
ताजदारे जहा
वो शाहे मोहब्बत
वो शाहजहाँ
ज़माने का दिल
ताजदारे जहा
अजब शान थी
जिसकी उल्फत भरी
अजब शान थी
जिसकी उल्फत भरी
उसे मिल गयी
प्यार की इक परी
इश्क़ होने लगा
हुस्न पे मेहरबां
ये मोहब्बत की
दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना

गुजरने लगी
चैन से ज़िंदगी
वो मुमताज़
इक रोज़ कहने लगी
गुजरने लगी
चैन से ज़िंदगी
वो मुमताज़
इक रोज़ कहने लगी
धड़कते दिलों पे
जवानी रहे
धड़कते दिलों पे
जवानी रहे
जहा में हमारी
कहानी रहे
रख दो दुनिया में अपने
प्यार का इक निशा
ये मोहब्बत की
दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना

कहा शाहजहा
ने मेरी नाज़नी
तुझे दूँगा तोहफा
बड़ा दिलनशी
कहा शाहजहा
ने मेरी नाज़नी
तुझे दूँगा तोहफा
बड़ा दिलनशी
पसंद उसने
जमुना किनारा किया
पसद उसने
जमुना किनारा किया
मोहब्बत का रोशन
सितारा किया
इस तरह ताज का
जगमगाया निशा
ये मोहब्बत की
दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना

जुदा होके
मुमताज़ राणी गयी
रुलाती हुई
ज़िंदगानी गयी
जुदा होके
मुमताज़ राणी गयी
रुलाती हुई
ज़िंदगानी गयी
गयी बादशाही
न जाने कहा
गयी बादशाही
न जाने कहा
रहेगा अमर
ताज हरदम यहाँ
ख़त्म अफ़साना
है आंसुओं की जुबां
ये मोहब्बत की
दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना
मोहब्बत की दास्तान
आज सुनो ये मोहब्बत
की दास्तान सुना

Trivia about the song Mohabbat Ki Dastan Aaj Suno by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mohabbat Ki Dastan Aaj Suno” by Lata Mangeshkar?
The song “Mohabbat Ki Dastan Aaj Suno” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score