Mohabbat Ki Khushi Do Din Ki (Kabhi Khamosh Ho Jana, Kabhi Fariyad Kar Lena)

Rajendra Krishan

मोहब्बत की खुशी दो दिन की और गम जिंदगी भर के
ये जीना कोई जीना है जिए जाते है मर मर के
कभी खामोश हो जाना कभी फरियाद कर लेना
मगर उस बेवफा को चुपके चुपके याद कर लेना
हो छुपकर याद कर लेना कभी खामोश हो जाना
कभी फरियाद कर लेना मगर उस बेवफा को
चुपके चुपके याद कर लेना हो छुपकर याद कर लेना

जुदाई मे किसी की दो ही बाते अची लगती है
जुदाई मे किसी की दो ही बाते अची लगती है
मिली रोने से जब फ़ुर्सत मिली रोने से जब फ़ुर्सत
तो उनको याद कर लेना हो छुपकर याद कर लेना
कभी खामोश हो जाना कभी फरियाद कर लेना
मगर उस बेवफा को चुपके चुपके याद कर लेना
हो छुपकर याद कर लेना

मेरे बिछड़े हुए साथी मुझे बर्बाद रहने दे
मेरे बिछड़े हुए साथी मुझे बर्बाद रहने दे
तू अपने प्यार की दुनिया तू अपने प्यार की दुनिया
कही आबाद कर लेना कही आबाद कर लेना
कभी खामोश हो जाना कभी फरियाद कर लेना
मगर उस बेवफा को चुपके चुपके याद कर लेना
हो छुपकर याद कर लेना

Trivia about the song Mohabbat Ki Khushi Do Din Ki (Kabhi Khamosh Ho Jana, Kabhi Fariyad Kar Lena) by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mohabbat Ki Khushi Do Din Ki (Kabhi Khamosh Ho Jana, Kabhi Fariyad Kar Lena)” by Lata Mangeshkar?
The song “Mohabbat Ki Khushi Do Din Ki (Kabhi Khamosh Ho Jana, Kabhi Fariyad Kar Lena)” by Lata Mangeshkar was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score