Mose Mera Shyam Rootha
गोर से सुनो रेखा मंदिर से एक मिल दूर तुम्हें उतार दिया जाएगा
वहा से पैदल तुम मंदिर तक जाओगी
कोई पूछेगा तो कहोगी की भटकती हुई जोगन हो दर्शन के लिए आई हु
जय जय श्याम राधेश्याम, जय जय श्याम राधेश्याम
हे री ओ, मोसे मोरा श्याम रूठा
मोसे मोरा श्याम रूठा
कहे मोरा भाग फूटा
काहे मैने पाप धोए आँसुवान बीज बोए
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोइ
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोइ
हे री ओ, मोसे मोरा श्याम रूठा
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
मे ना जानू तू ही जाने
जो भी करू मे मन ना माने
पीड़ा मन की तू जो ना समझे
पीड़ा मन की तू जो ना समझे
क्या समझेंगे लोग बेगाने
काटों की सेज से सोए
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
ओ री ओ, मोसे मोरा श्याम रूठा
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
विष का प्याला पीना पड़ा है
मरकर भी मोहे जीना पड़ा है
नैन मिलाए गिरधर से
नैन मिलाए गिरधर से
गिर गई जो अपनी ही नज़र से
रो-रो नैना खोए
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
हे री ओ, मोसे मोरा श्याम रूठा
काहे मोरा भाग फूटा
काहे मैने पाप धोए आँसुवान बीज बोए
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
छुप छुप मीरा रोए दर्द ना जाने कोई
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
जय जय श्याम राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
राधा-रमण हरी गोपाल बोलो
राधा-रमण हरी गोपाल बोलो
गोविंद बोलो बोलो, गोपाल बोलो
गोविंद बोलो बोलो, गोपाल बोलो
गोविंद बोलो गोपाल बोलो
गोविंद बोलो गोपाल बोलो
गोविंद बोलो गोपाल बोलो
गोविंद बोलो गोपाल बोलो