Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele

Indeevar, Shyam Lal

मोहबत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा
मोहब्बत पे ये जुल्म धाने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा

तुझे भी किसी से अगर प्यार होता, अगर प्यार होता
हमारी तरह तू भी किस्मत पर रोता, किस्मत को रोता
ये अशोक के मेले लगाने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मोहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा

मेरे हाल पर ये जो हंसते हैं तारे, हंसते हैं तारे
ये तारे है तेरी हंसी के इशारे, हंसी के इशारे
हंसी मेरे घूम की उड़ान से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत को तूने दिलो में बसाया, दिलों में बसाया
मुहब्बत ने गम का ये तूफ़ान उठाया, तूफ़ान उठाया
ये तूफान दुनिया में लेन से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा
मुहब्बत की किस्मत बनी ने से पहले
जमाने के मालिक तू रोया तो होगा, रोया तो होगा

Trivia about the song Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele” by Lata Mangeshkar?
The song “Muhobbat Kee Kismat Banane Se Pahele” by Lata Mangeshkar was composed by Indeevar, Shyam Lal.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score