Mujhko Ek Mehboob Tumsa Chahiye

Jan Nisar Akhtar

मुझको एक महबूब तुमसा चाहिए
तुम ही मिल जाओ तो फिर क्या चाहिए
मुझको एक महबूब तुमसा चाहिए
तुम ही मिल जाओ तो फिर क्या चाहिए

मुझसे ही रोशन नाम शमा का
मैं हूं तो फिर क्या काम शमा का
मुझसे ही रोशन नाम शमा का
मैं हूं तो फिर क्या काम शमा का
आज महफिल में अँधेरा चाहिए
मुझको एक महबूब तुमसा चाहिए
तुम ही मिल जाओ तो फिर क्या चाहिए

जीने की रसमे मेरे ही बस में
आज है मौका तोड़ दो कसमें
जीने की रसमे मेरे ही बस में
आज है मौका तोड़ दो कसमें
सच तो बतलाओ तुम्हें क्या चाहिए
मुझको एक महबूब तुमसा चाहिए
तुम ही मिल जाओ तो फिर क्या चाहिए

आग का दरिया प्यार है मानो
दिल का लगान खेल ना जानो
आग का दरिया प्यार है मानो
दिल का लगान खेल ना जानो
दिल लगाने के कलेजा चाहिए
मुझको एक महबूब तुमसा चाहिए
तुम ही मिल जाओ तो फिर क्या चाहिए

Trivia about the song Mujhko Ek Mehboob Tumsa Chahiye by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Mujhko Ek Mehboob Tumsa Chahiye” by Lata Mangeshkar?
The song “Mujhko Ek Mehboob Tumsa Chahiye” by Lata Mangeshkar was composed by Jan Nisar Akhtar.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score