Na Milte Hum To Kaho Tum

Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते
ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते

तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते
तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते

अगर ऐसे में हम ना तुम्हें पा जाते
छुपाए मुँह को अँधेरे में अश्क़ बरसाते
अगर ऐसे में हम ना तुम्हें पा जाते
छुपाए मुँह को अँधेरे में अश्क़ बरसाते हम अश्क़ बरसाते

वो अश्क़ तो मेरी
वो अश्क़ तो मेरी आँखों में भर गए होते
वो अश्क़ तो मेरी आँखों में भर गए होते

तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते

हमें तो फ़ुरक़त में इसी ग़म ने मारा
मेरी बहार भटकती फिरेगी आवारा फिरेगी आवारा
हमें तो फ़ुरक़त में इसी ग़म ने मारा
मेरी बहार भटकती फिरेगी आवारा फिरेगी आवारा

तुम्हारी राह में
तुम्हारी राह में होते जिधर गए होते
तुम्हारी राह में होते जिधर गए होते
ना मिलते हम तो कहो तुम किधर गए होते

जाने फिर क्या होता ये न पूछो हमसे
ज़माना छीन ही लेता हमें अगर तुमसे
जाने फिर क्या होता ये न पूछो हमसे
ज़माना छीन ही लेता हमें अगर तुमसे
हमें अगर तुमसे

दीवाने फिर तो कोई
दीवाने फिर तो कोई काम कर गए होते
दीवाने फिर तो कोई काम कर गए होते
तुम्हारा प्यार न मिलता तो मर गए होते

Trivia about the song Na Milte Hum To Kaho Tum by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Na Milte Hum To Kaho Tum” by Lata Mangeshkar?
The song “Na Milte Hum To Kaho Tum” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score