Nadan Ki Dosti

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

नादाँ की दोस्ती

जी के जलन

जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी की जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी की जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

तीर लगा ऐसा कि चैन नहीं आये
चैन नहीं आये

बार बार तड़पुं जिया टिल मिलाये
जिया टिल मिलाये

कर देना बावरि ये मीठी चुभन
जाने न बालमा प्रीत की अगन
नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

पगला न समजे निगाहो की बोलियां
निगाहो की बोलियां
कैसे भरेगी मुरादों की झोलिया
मुरादों की झोलिया
हार गयी दैया मै करके जतन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

छैला न जाने बतियो से जादू
बतियो से जादू

फिर भी समजता है अपने को साधु
अपने को साधु
कितना है सीधा है ये बाक़ा सजन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

नादाँ की दोस्ती जी के जलन
जाने न बालमा प्रीत की अगन

Trivia about the song Nadan Ki Dosti by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Nadan Ki Dosti” by Lata Mangeshkar?
The song “Nadan Ki Dosti” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score