Nainon Se Nainon Ki Baat Hui

Bharat Vyas, S N tripathi

नैनो से नैनो की बात हुई
छुप छुप के तुमसे मुलाकात हुई
नही जान सके तुम, नही जान सके हम
नही जान सके तुम, नही जान सके हम
फिर भी घुंघरू ने बोल दिया छम छम छम
नैनो से नैनो की बात हुई

तुम जो मिले फूल खिले दिल के अरमान हीले
धरती गगन दोनो लगे झूमने
नैनो से मिलते ही नयन चलने लगा मंद पवन
भंवर लगे कलियो को चूमने
भंवर लगे कलियो को चूमने
पहले मिलन की यह करामात हुई
चंदा बिन पूनम की रात हुई
नही जान सके तुम, नही जान सके हम
फिर भी घुंघरू ने बोल दिया छम छम छम
नैनो से नैनो की बात हुई

चंचल पलको के तले नज़ारो के तीर चले
बाजी लगी दो दिलो के खेल की
तुम भी चले हम भी चले देख के सब लोग जले
बढ़ने लगी बेल मधुर मेल की
बढ़ने लगी बेल मधुर मेल की
अपनी मुहब्बत की शुरुवात हुई
जीत इधर और उधर मात हुई
नही जान सके तुम, नही जान सके हम
फिर भी घुंघरू ने बोल दिया छम छम छम
नैनो से नैनो की बात हुई
छुप छुप के तुमसे मुलाकात हुई
नही जान सके तुम, नही जान सके हम
फिर भी घुंघरू ने बोल दिया छम छम छम

Trivia about the song Nainon Se Nainon Ki Baat Hui by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Nainon Se Nainon Ki Baat Hui” by Lata Mangeshkar?
The song “Nainon Se Nainon Ki Baat Hui” by Lata Mangeshkar was composed by Bharat Vyas, S N tripathi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score