Nao Kagaz Ki Gehra Hai Paani [Happy]

Shankar-Jaikishan, Vishweshwar Sharma

नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
जिंदगी की यही है कहानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी
जिंदगी की यही है कहानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी

एक नदी की रवानी है ये
मौज है आनी जानी है ये
एक नदी की रवानी है ये
मौज है आनी जानी है ये
कोई डूबे कोई तैर ले
एक दरिया तूफ़ानी है ये
नही पतवार नही किनारा
पर कश्ती ये कैसे लगानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी

चंद लम्हो का ये खेल है
आग पानी का ये मेल है
चंद लम्हो का ये खेल है
आग पानी का ये मेल है
उमर भर के लिए ये जहा
खुसबुरत एक जैल है
जान कर भी है अंजन सारे
और क्या होगी बोलो नादानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी

प्यार के बिना गुजारा नही
और कोई सहारा नही
प्यार के बिना गुजारा नही
और कोई सहारा नही
हम तो मेहमान है इस जहा के
ये हमारा तुहमरा नही है
कैसा शिकवा है कैसी शिकायत
क्यू हक़ीकत से आँखे चुरानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी

नाव काग़ज़ की गहरा है पानी

चार नगमे हो एक साज हो
एक मीठी सी आवाज़ हो
चार नगमे हो एक साज हो
एक मीठी सी आवाज़ हो
इस सफ़र के लिए है बहुत
एक मेहर्बा हो हुमराज हो
फिर तो जन्नत से बढ़कर है दुनिया
और ख़ुशी भरी जिंदगानी
फिर भी हर हाल में मुस्कुराके
दुनिया दारी पड़ेगी निभानी
नाव काग़ज़ की गहरा है पानी

Trivia about the song Nao Kagaz Ki Gehra Hai Paani [Happy] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Nao Kagaz Ki Gehra Hai Paani [Happy]” by Lata Mangeshkar?
The song “Nao Kagaz Ki Gehra Hai Paani [Happy]” by Lata Mangeshkar was composed by Shankar-Jaikishan, Vishweshwar Sharma.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score