Neend Nigahon Se Kho Jati Hai

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

नींद निगाहों की खो जाती है
क्यूंकि जवानी में हो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
और मुहब्बत जो हो जाती है
जान ही जाती है सो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत

दुनिया से जुदा इसकी बातें
दुनिया से जुदा इसकी बातें
गुज़री हैं कई ऐसी रातें
जब चाँद सितारे भी सोए रहे
हम उनके खयालों में खोए रहे
हम को जगा के ये सो जाती है
क्यूंकि जवानी में हो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत

नज़रों से लपकते हैं शोले
नज़रों से लपकते हैं शोले
जल जाता है दिल हौले हौले
इकरार करो के इनकार करो
चुप चाप रहो के इज़हार करो
बात ये होनी है हो जाती है
क्यूंकि जवानी में हो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत

कस्मे न उठाये ज़माना
कस्मे न उठाये ज़माना
क्यूंकि मुश्किल है दामन छुड़ाना
हर एक क़सम देखो टूट गयी
ये जो आप ही उन से रूठ गयी
आप मनाने को लो जाती है
क्यूंकि जवानी में हो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
नींद निगाहों की खो जाती है
क्यूंकि जवानी में हो जाती है
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत मुहब्बत

Trivia about the song Neend Nigahon Se Kho Jati Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Neend Nigahon Se Kho Jati Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Neend Nigahon Se Kho Jati Hai” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score