O Anamol Pyaar Bin Mol Bike
ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके, ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके
इस दुनिया के बाजार में, इस दुनिया के बाजार में
ओ इंसान और ईमान बीके, ओ इंसान और ईमान बीके
इस दुनिया के बाजार में, इस दुनिया के बाजार में
ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके
खिलते ही है फुलवारी मैं
प्यार की कलिया जल जाति है, प्यार की कलिया जल जाति है
दिल की दिल में रहती है
चांदनी रात ढल जाती है, चांदनी रात ढल जाति है
कितने ही संसार उजड़ जाते हैं इस संसार में
कितने ही संसार उजड़ जाते हैं इस संसार में
इस दुनिया के बाजार में ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके
दिन के उजाले में भी कोई
हमको लुट के चल देता है, हमको लुट के चल देता है
प्यार भरा अरमान भरा ये
दिल जोड़ी से कुछ देता है, दिल जोड़ी से कुछ देता है
चमन हमारी उम्मिदो के सुखे भरी बहार में
चमन हमारी उम्मिदो के सुखे भरी बहार में
इस दुनिया के बाज़ार में ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके
धन दौलत के दूध पे हमने
पाप के सांप को पलटे देखा, पाप के सांप को पलटे देखा
उलटी रीत की दुनिया में है
सुबह को सूरज ढलते देखा, सुबह को सूरज ढलते देखा
बोल यही इंसाफ है क्या मालिक तेरे दरबार में
बोल यही इंसाफ है क्या मालिक तेरे दरबार में
इस दुनिया के बाज़ार में ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके
इस दुनिया के बाजार में, इस दुनिया के बाजार में
ओ अनमोल प्यार बिन मोल बीके