O Mere Sajan Barsat Men [Short]

Qamar Jalalabadi, Jagdish Khanna, Manoj Kumar, Uttam Singh

ऊ सागर में कैसा है शोर
छाई है घटा घनघोर
एक लहर है आती
एक लहर है आती
आने जाने में लहार एक ही गीत सुनाती
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
सावन की अंधेरी रात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ

ऊ पाणी रे
झुमके बरसा पानी रे टुटके बरसा पानी रे
झुमके बरसा पानी रे टुटके बरसा पानी रे
सावन की
मई क्या जणू क्या होता है
ओये मई क्या जणू क्या होता है
मैं रोती हूँ दिल रोता है
मैं रोती हूँ दिल रोता है
मैं रोती हूँ दिल रोता है
और साथी भी बदल रोता है
बरसात आयी बरसात में आ
सावन की अंधेरी रात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ

उ पाणी रे
पानी एक कहानी रे आँख से बहता पानी रे
पानी एक कहानी रे आँख से बहता पानी रे
तुझसे तेरी याद ही अच्छी है
जो मुझसे शरमाती ही नहीं
तुझसे तेरी याद ही अच्छी है
जो मुझसे शरमाती ही नहीं
तू जाके कभी आता ही नहीं
तू जाके कभी आता ही नहीं
याद अके कभी जाती ही नहीं

बरसात काहे बरसात में आ
सावन की अंधेरी रात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
सावन की अंधेरी रात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
ओ मेरे साजन बरसात में आ
छाई है घटा घनघोर
ऊ सागर में कैसा है शोर

Trivia about the song O Mere Sajan Barsat Men [Short] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “O Mere Sajan Barsat Men [Short]” by Lata Mangeshkar?
The song “O Mere Sajan Barsat Men [Short]” by Lata Mangeshkar was composed by Qamar Jalalabadi, Jagdish Khanna, Manoj Kumar, Uttam Singh.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score