O Piya Mera Bhola Jiya

Rajendra Krishan

ओ पिया मेरा भोला जिया काहे तूने लिया
ओ पिया मेरा भोला जिया काहे तूने लिया
ये बात ज़रा समझा देना
ये बात ज़रा समझा देना

भा गया मेरे दिल को वो पहले पहल
भा गया मेरे दिल को वो पहले पहल
मुझे देख तेरा शरमा देना
ये बात ज़रा समझा देना

ओ पिया

याद है जब मिली थी नज़र से नज़र
एक शोला उठा कुच्छ इधर से उधर
प्यार कहते है इस को ना थी ये खबर
प्यार कहते है इस को ना थी ये खबर
तुम्हे आता है तीर चला देना
ये बात ज़रा समझा देना
ओ पिया मेरा भोला जिया काहे तूने लिया
ओ पिया

तेरे मिलने से पहले ना थी ये खुशी
दिल को अच्च्ची ना लगती थी ये चाँदनी
एक नज़र से बदल के मेरी ज़िंदगी
एक नज़र से बदल के मेरी ज़िंदगी
कही दिल से ना मुझको भुला देना
ये बात ज़रा समझा देना
ओ पिया मेरा भोला जिया काहे तूने लिया
ओ पिया

राज़ उलफत के दिल मे च्चिपाए हुए
यूँ ही चलते चले मुस्कुराए हुए
हम से तुम तुम से हम नैन लगाए हुए
हम से तुम तुम से हम नैन लगाए हुए
यूँ ही साग साग उम्र बिता देना
ये बात ज़रा समझा देना

Trivia about the song O Piya Mera Bhola Jiya by Lata Mangeshkar

Who composed the song “O Piya Mera Bhola Jiya” by Lata Mangeshkar?
The song “O Piya Mera Bhola Jiya” by Lata Mangeshkar was composed by Rajendra Krishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score