Oonche Parabt Gehre Sagar

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

ऊँचे परबत गेहरे सागर सबका बोझ उठाये
इसीलिए तो ये धरती
धरती माता कहलाये
ऊँचे परबत गेहरे सागर सबका बोझ उठाये
इसीलिए तो ये धरती धरती माता कहलाये
ऊँचे परबत गहरे सागर

फूलो को बोझ न समझे
चाहे झुक जाये डाली
फूलो को बोझ न समझे
चाहे झुक जाये डाली
होगी वो कोई अभागन
जिस माँ की गोद हो खली
जिस माँ का हो न बेटा
मर के भी जाती न पाये
ऊँचे परबत गेहरे सागर सबका बोझ उठाये
इसीलिए तो ये धरती
धरती माता कहलाये
ऊँचे परबत गहरे सागर

बिन माता का है सीपी
बेटा है उसका मोती
बिन माता का है सीपी
बेटा है उसका मोती
माता की आँखे दीपक
बेटा है उनकी ज्योति
ये अमर प्यार दुनिआ में
जुग जुग से चलते आये
ऊँचे परबत गेहरे सागर सबका बोझ उठाये
इसीलिए तो ये धरती
धरती माता कहलाये
ऊँचे परबत गहरे सागर

इक बेटा भी था ऐसा
जो निकला कातिल माँ का
इक बेटा भी था ऐसा
जो निकला कातिल माँ का
जब वॉर वो करके भागा
तो यू बोल दिल माँ का
मत भाग मै तुझ पर वरि
तुझे ठोकर न लग जाये
ऊँचे परबत गेहरे सागर सबका बोझ उठाये
इसीलिए तो ये धरती
धरती माता कहलाये
ऊँचे परबत गहरे सागर

Trivia about the song Oonche Parabt Gehre Sagar by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Oonche Parabt Gehre Sagar” by Lata Mangeshkar?
The song “Oonche Parabt Gehre Sagar” by Lata Mangeshkar was composed by CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score