Parbat Ke Peechhe

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

परबत के पीछे
चम्बे डा गाँव

परबत के पीछे
चम्बे डा गाँव
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं
परबत के पीछे
चम्बे डा गाँव
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

हो ओ ओ ओ

हम तोह नहीं वह दीवाना जिनको
दीवाने लोग कहते हैं हो ओ

गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

उनकी बातें सुनते है क्यूँ छुपकर सब जाने
उनकी बातें सुनते है क्यूँ छुपकर सब जाने
क्या क्या बातें करते रहते है वह अब्ब जाने
उन् दोनों को नींद नहीं आती क्यों रब जाने
तारों के साथ वह जगते है रात को
झरनों के साथ बहते हैं

परबत के पीछे
चम्बे डा गाँव
गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

मिलेंगे या बिछड़ेंगे हाय राम क्या होगा
मिलेंगे या बिछड़ेंगे हाय राम क्या होगा
न जाने इन दोनों का अंजाम क्या होगा
मुफ्त में हो जाएंगे वह बदनाम क्या होगा
घर से निकलते रस्ते पे चलते ताने हजार सहते हैं

हम तोह नहीं वह दीवाना जिनको दीवाने लोग कहते हैं

ओ ओ ओ गाँव में दो प्रेमी रहते हैं

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Trivia about the song Parbat Ke Peechhe by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Parbat Ke Peechhe” by Lata Mangeshkar?
The song “Parbat Ke Peechhe” by Lata Mangeshkar was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score