Phool Ban Jaunga Shart Yeh Hai

Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan

फूल बन जाउंगा शर्त ये है मगर
फूल बन जाउंगा शर्त ये है मगर
अपनी जुल्फो में मुझको सजा लिजिये
अपनी जुल्फो में मुझको सजा लिजिये

ख्वाब बन जाऊंगी शर्त ये है मगर
ख्वाब बन जाऊंगी शर्त ये है मगर
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये

कभी कभी सोचू के तुम मेरे क्या हो
कभी कभी सोचू के तुम मेरे क्या हो
दर्द हो दिल का दर्द हो दिल का या तुम दवा हो

दर्द बन जाउंगा शर्त ये है मगर
दर्द बन जाउंगा शर्त ये है मगर
दर्द दिल की मुझीसे से दवा लिजिये
दर्द दिल की मुझीसे से दवा लिजिये

ख़्वाब बन जाऊंगी शर्त ये है मगर
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ
तुमने चाहा था अफसाना में बन गया
तुमने चाहा था अफसाना में बन गया
बैठे बिठलाए दीवाना मैं बन गया

होश में लाऊंगी शर्त ये है मगर
होश में लाऊंगी शर्त ये है मगर
एक सिवा मेरे सब कुछ भुला दिजिये
एक सिवा मेरे सब कुछ भुला दिजिये
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये

दुनिया में मेरी जो तुमही ना आते
दुनिया में मेरी जो तुमही ना आते
गीत हमारे गीत हमारे सितारे ना गाते

गीत बन जाउंगा शर्त ये है मगर
गीत बन जाउंगा शर्त ये है मगर
अपने होंठों पे मुझको जगा दिजिये
अपने होंठों पे मुझको जगा दिजिये

ख़्वाब बन जाऊंगी शर्त ये है मगर
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये
अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये (अपनी आंखो में मुझको बसा लिजिये)

Trivia about the song Phool Ban Jaunga Shart Yeh Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Phool Ban Jaunga Shart Yeh Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Phool Ban Jaunga Shart Yeh Hai” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score