Phool Hai Baharon Ka [Revival]
फूल है बहारों का बाग है नज़ारो का
और चाँद होता है सितारो का
मेरा तू तूही तू
फूल है बहारों का बाग है नज़ारो का
और चाँद होता है सितारो का
मेरा तू तूही तू
हा मौज है किनारों की
रात बेक़रारों की
और रिम झिम सावन की बुहारो की
मेरी तू तूही तू
मौज है किनारों की
रात बेक़रारों की
और रिम झिम सावन की बुहारो की
मेरी तू तूही तू
कभी कही मैं खो जाऊँ
कहा ढूँढे कहा जाए
मेरा पता फिर तू किससे पूछे
जिसके दिल मे तू बसा है
जिसके दिल मे तू छुपा है
वो तुझे गलियो मे क्यू ढूँढे
हे हे
जाम मस्ताने का
इश्क़ है दीवाने का
और तीर होता है निशाने का
मेरी तू तू तू तूही तू
ओ दीवाने मैने ऐसा
क्या कहा है क्या हुआ है
तूने दिल क्यू थाम लिया है
ओ हसीना क्या बताऊँ
तेरे दिल मे मेरे दिल को
प्यार भरा पैगाम दिया है
हे हे
रीत है जमाने की
बात है फसाने की
और शम्मा होती है परवाने की
मेरा तू तूही तू
हा मौज है किनारों की
रात बेक़रारों की
और रिम झिम सावन की बुहारो की
मेरी तू तूही तू
मेरा तू तूही तू