Pyar Karne Se Pehle

Shankar-Jaikishan, Prabha Thakur

प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये
में तुझे जान लू तू मुझे जान ले
प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये
प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये
में तुझे जान लू तू मुझे जान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही
मेरी तरह तू भी सच मान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही

खेल नही है मोहब्बत निभाना
सोच समझ कर कदम बढ़ाना
खेल नही है मोहब्बत निभाना
सोच समझ कर कदम बढ़ाना
मुमकिन है ये जमाना बहाने
साथी नही है तेरा मान जाना
पास आने से पहले ज़रूरी है ये
पास आने से पहले ज़रूरी है ये
में तुझे जान लू तू मुझे जान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही
मेरी तरह तू भी सच मान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही

जमाने की बाते अभी ना सूनाओ
जहा को भुला कर मेरे पास आओ
जमाने की बाते अभी ना सूनाओ
जहा को भुला कर मेरे पास आओ
सताओ रलाओ या कोई जुर्म धाओ
मगर है कसम अभी नही दूर जाओ
आज दूरी रहे ना कोई बीच मे
आज दूरी रहे ना कोई बीच मे
अब तो यार मेरा कहना मान ले
प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये
में तुझे जान लू तू मुझे जान ले
प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये

मोहब्त हमारी बने न फ़साना
बाकी कई हे रस्मे निभाना
मोहब्त हमारी बने न फ़साना
बाकी कई हे रस्मे निभाना
मन की मुरादे सम्भालो जरा तुम
जरा सच हो क्या कहेगा जमाना
ऐसी नाजुक उम्र फिर ये तन्हाईयाँ
ऐसी नाजुक उम्र फिर ये तन्हाईयाँ
हे ये यही पे हे कल के रहे फासले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही
मेरी तरह तू भी सच मान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही

दिल की लगी ये कभी कम ना हो
कोई हो ठिकाना कोई भी जनम हो
दिल की लगी ये कभी कम ना हो
कोई हो ठिकाना कोई भी जनम हो
मोहब्बत की मेरी कहानी हमेशा
तुम्ही से सुरू हो तुम्ही पे ख़तम हो
मन की हालत कहा तक जूबा से कहु
मन की हालत कहा तक जूबा से कहु
मेरी आँखो की भाषा ज़रा पहचान ले
प्यार करने से पहले ज़रूरी है ये
में तुझे जान लू तू मुझे जान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही
मेरी तरह तू भी सच मान ले
प्यार की तो कोई भी कसौटी नही

Trivia about the song Pyar Karne Se Pehle by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Pyar Karne Se Pehle” by Lata Mangeshkar?
The song “Pyar Karne Se Pehle” by Lata Mangeshkar was composed by Shankar-Jaikishan, Prabha Thakur.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score