Raat Rangili Mast Nazare [Revival]
रात रँगीली मस्त नज़ारे
गीत सुनाये चाँद सितारे
रात रँगीली (रात रँगीली)
ओ ओ ओ
आज लुटा के
आज लुटा के
प्यार पे तन मैं
अपनी वफ़ा का नाम करेंगे
अपनी वफ़ा का नाम करेंगे
प्यार का दिल में रंग भरेंगे
छोड़ के यह दुःख दर्द की दुनिया
नया नगर आबाद करेंगे
जीवन को आजाद करेंगे
हम तुम दोनों प्यार के मारे (हम तुम दोनों प्यार के मारे)
हम तुम दोनों प्यार के मारे (हम तुम दोनों प्यार के मारे)
मस्त नज़ारे
रात रंगीली मस्त नज़ारे
गीत सुनाये चाँद सितारे
रात रंगीली (रात रंगीली)
आओ
आओ चले आकाश पे हम तुम
चाँद की नगरी में छुप जाये
दुनिया वाले देख ना पाए
नाच नाच के ताल पेह मनन की
नाच नाच के
नाच नाच के ताल पेह मनन की
अपना अपना राग सुनाये
दिल से दिल के तार मिलाये
धून भी निराली बोल भी प्यारे (धून भी निराली बोल भी प्यारे)
धून भी निराली बोल भी प्यारे (धून भी निराली बोल भी प्यारे)
मस्त नज़ारे (मस्त नज़ारे)
रात रंगीली (रात रंगीली)