Rajnigandha Phool Tumhare

Yogesh, Salil Chowdhury

हम्म हम्म हम्म आ आ
यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बँधी
ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की
एक प्यार भरी बदली बनके
बरसूँ उनके आँगन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हां यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में

Trivia about the song Rajnigandha Phool Tumhare by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Rajnigandha Phool Tumhare” by Lata Mangeshkar?
The song “Rajnigandha Phool Tumhare” by Lata Mangeshkar was composed by Yogesh, Salil Chowdhury.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score