Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi

R D Burman, Rajinder Krishnan

रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
प्यासी प्यासी कब से तरस रही थी रात
आज कही है जो कहनी थी बरसो पहले बात रे
प्यासी प्यासी कब से

आज ये बरखा इतनी बरसे
सारी दुनिया जलथल हो जाये
धरती और आकाश के दिल में
एक नयी सी हलचल हो जाये
आगे आगे हम तुम पीछे
बूंदो की बारात रे
प्यासी प्यासी कब से तरस रही थी रात
आज कही है जो कहनी थी बरसो पहले बात रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
रिम झिम रिम झिम देखो

कल तक आँखे जो कहती थी
होठों पर है आज वही अफ़साने
कुछ कुछ मौसम दीवाना है
कुछ हम तुम भी है दीवाने
कभी रुके न बरसे जाये ये पागल बरसात रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे

Trivia about the song Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi” by Lata Mangeshkar?
The song “Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi” by Lata Mangeshkar was composed by R D Burman, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score