Sab Janta Ka Hai Ye [Jhankar Beats]

LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI

हो हो हो हो हो हो हो
ल ला ल ला ल ला ला

यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है
यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है
यह रुपये पैसे आने
सब जनता का है
यह घडी यह बटुए
छुपे खजाने सब जनता का है
यह पहले था तुम्हारा
लेकिन अब जनता का है
यह पहले था तुम्हारा
लेकिन अब जनता का है

यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है
यह रुपये पैसे आने
सब जनता का है
यह घडी यह बटुए छुपे खजाने
सब जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है

शब्बू कैसी यह आजकल की
रीत है काले बाजार वाली
मीतू अंदर भरा गोदाम है
मगर बाहर दुकान खाली
शब्बू कैसी यह आजकल की
रीत है काले बाजार वाली
मीतू अंदर भरा गोदाम है
मगर बाहर दुकान खाली
बच्चा जो लाइन में लग रहा
तोह बूढ़ा होके पलट रहा
गेंहू चावल हेरा फेरी का
काम दिखाये सब जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है

भगवान् हम अगर
इसी तरह अपनी मुराद पाए
हलवे मिठाई का सदा
तुम्हे परशाद हम चढ़ाये
भगवान् हम अगर
इसी तरह अपनी मुराद पाए
हलवे मिठाई का सदा
तुम्हे परशाद हम चढ़ाये
पर कब तक यूं ही खड़े रहे
हम क्या बाहर ही अड़े रहे
यह पंडित जी तुम घेर के जिसको
बैठे हो वह रब जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है

देखो रे इस तरह सजी बनी
जाती है किसकी डोली
इस आन बान से यह
जा रही बारातियों की टोली
देखो रे इस तरह सजी
बनी जाती है किसकी डोली
इस आन बान से यह जा
रही बारातियों की टोली
अरमान है मैं भी सजु कभी
प्यारी सी दुल्हन बनु कभी
सुन वह पगली मत भूल निभान
हमको भी करतब जनता का है

फिर शादी भी कर लेंगे
जब यह हक़ जनता का है
फिर शादी भी कर लेंगे
जब यह हक़ जनता का है
यह ऊँचे महल सुहाने
सब जनता का है
यह रुपये पैसे आने
सब जनता का है
यह घडी यह बटुए
छुपे खजाने सब जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है
तोह जनता को ही दे दो
जब यह हक़ जनता का है

Trivia about the song Sab Janta Ka Hai Ye [Jhankar Beats] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Sab Janta Ka Hai Ye [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar?
The song “Sab Janta Ka Hai Ye [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar was composed by LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score