Sagar Pe Aaj Maujon Ka Raj
सागर पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा
सागार पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा
हे हे हे
झूम झूम दे दे ताली
नाचून मैं तो मतवाली
बस में नहीं मेरा दिल
च्छूप च्छूप चोरी चोरी
रहे तेरी मेरी जोड़ी
अब तो बेदर्दी मिल
झूम झूम दे दे ताली
नाचून मैं तो मतवाली
बस में नहीं मेरा दिल
च्छूप च्छूप चोरी चोरी
रहे तेरी मेरी जोड़ी
अब तो बेदर्दी मिल
सागर पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा
सागर पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा ला ला ला ला
सागर के किनारे जौन
तुझ को पुकारे जौन
लहरों के संग डोलूं
मौजों से कहो के जाओ
पिया को बुला लाओ
जिनकी हूँ अब हो लून
सागर के किनारे जौन
तुझ को पुकारे जौन
लहरों के संग डोलूं
मौजों से कहो के जाओ
पिया को बुला लाओ
जिन की हूँ अब हो लून
सागर पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा
सागर पे आज मौजों का राज
बेचैन है नज़ारा
शायद वो आएँ
शायद वो आएँ
दिल ने जिन्हें पुकारा
हे हे हे