Sapnon Mein Aana

INDEEWAR, ROSHAN

सपनों में आना छेड़ छेड़ जाना सीखा कहाँ से मेरे बलम ने

है इक नवेली नार अलबेली हँस के लुटाया दिल जिस पे हम ने
डोल गयी दुनिया मेरी तेरी नज़र जो झुकी, तेरी नज़र जो झुकी

आज हुयी तुझ को खबर मैं तो कब से तेरी हो चुकी, कब से तेरी हो चुकी
रह कर नज़र में आँखों के घर में ये भी न जाना भोले प्रीतम ने
सपनों में आना छेड़ छेड़ जाना सीखा कहाँ से मेरे बलम ने

जीत लिया हम ने जहां तू जो हमारा हुआ, तू जो हमारा हुआ

देख लिया जब से तुझे जीना ग़वारा हुआ, जीना ग़वारा हुआ
जो कुछ था मेरा आज हुआ तेरा किस्मत बदल ली आपस में हम ने

सपनों में आना छेड़ छेड़ जाना सीखा कहाँ से मेरे बलम ने

मतवाली तेरी अदा (मतवाली तेरी अदा)
मन को मेरे भा गयी (मन को मेरे भा गयी)
मन को मेरे भा गयी (मन को मेरे भा गयी)
नज़रों से नज़रें मिली (नज़रों से नज़रें मिली)
नींद आँखों में आ गयी (नींद आँखों में आ गयी)
नींद आँखों में आ गयी (नींद आँखों में आ गयी)
चंचल मस्तानी चौंकि जवानी (चंचल मस्तानी चौंकि जवानी)
कुछ इस तरह से देखा सनम ने (कुछ इस तरह से देखा सनम ने)
जो कुछ था मेरा आज हुआ तेरा (जो कुछ था मेरा आज हुआ तेरा)
किस्मत बदल ली आपस में हम ने(किस्मत बदल ली आपस में हम ने)

Trivia about the song Sapnon Mein Aana by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Sapnon Mein Aana” by Lata Mangeshkar?
The song “Sapnon Mein Aana” by Lata Mangeshkar was composed by INDEEWAR, ROSHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score