Sapnon Mein Agar Mere [Revival]

MADAN MOHAN, RAJA MEHDI ALI KHAN

सपनो में अगर मेरे
तुम आओ तोह सो जाऊ
तुम आओ तोह सो जाऊ
सपनो में अगर मेरे
बहो की मुझे माला पहनाओ
तोह सो जाऊ
पहनाओ तोह सो जाऊ
सपनो में अगर मेरे

सपनो में अभी साजन
बैठो मेरे पास आ के
सपनो में अभी साजन
बैठो मेरे पास आ के
जब सहने पेह सर रख दो
मै प्यार में शरमा के
एक गीत मोहब्बत का
तुम गाओ तोह सो जाऊ
तुम गाओ तोह सो जाऊ
सपनो में अगर मेरे

बीती हुयी वह यादे
हसती हुयी आती है
बीती हुयी वह यादे
हसती हुयी आती है
लहरों की तरह दिल में आती
कभी जाती है
यादो की तरह तुम भी
आ जाओ तोह सो जाऊ
आ जाओ तोह सो जाऊ
सपनो में अगर मेरे
तुम आओ तोह सो जाऊ
तुम आओ तोह सो जाऊ
सपनो में अगर मेरे

Trivia about the song Sapnon Mein Agar Mere [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Sapnon Mein Agar Mere [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Sapnon Mein Agar Mere [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by MADAN MOHAN, RAJA MEHDI ALI KHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score