शोखियों में घोला जाए

Neeraj, S D Burman

शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार
हाँ होगा यूं नशा जो
तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब

हे हे हे हे हे हे
हसता हुवा बचपन वह
बहका हुवा मौसम हैं
छेड़ो तोह एक शोला हैं
छूलो तोह बस शबनम हैं
हसता हुवा बचपन वह
बहका हुवा मौसम हैं
छेड़ो तोह एक शोला हैं
छूलो तोह बस शबनम हैं
गाँव में मेले में
राह में अकेले में
आता हैं याद बार बार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलायी जाए थोड़ी सी शराब
अरे होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
हूँ ओ ओ ओ ओ
रा रा रा रा रा रा आ आ आ

रंग में पिघले सोने
अंग से यु रस छलके
जैसे बजे धुन कोई
रात में हलके हलके
रंग में पिघले सोने
अंग से यु रस छलके
जैसे बजे धुन कोई
रात में हलके हलके
धूप में छाँव में
झूमती हवाओं में
हरदम करे जो इन्तजार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
हूँ होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार

याद अगर वह आये
हो ओ ओ याद अगर वह आये
ऐसे कटे तन्हाई
सुने शहर में जैसे
बजने लगे शहनाई
याद अगर वह आये
ऐसे कटे तन्हाई
सुने शहर में जैसे
बजने लगे शहनाई
आना हो जाना हो
कैसा भी ज़माना हो
उतरे कभी ना जो खुमार
वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमे फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूं नशा जो तैयार वह प्यार हैं
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब

Trivia about the song शोखियों में घोला जाए by Lata Mangeshkar

Who composed the song “शोखियों में घोला जाए” by Lata Mangeshkar?
The song “शोखियों में घोला जाए” by Lata Mangeshkar was composed by Neeraj, S D Burman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score