Sochta Hoon Yeh Kya Kiya Maine

Snehal Bhatkar, Kidar Sharma

सोचता हूँ यह क्या यह क्या किया मैंने
सोचता हूँ यह क्या यह क्या किया मैंने
क्या ये सर दर्द ले लिया मैंने
क्या ये सर दर्द ले लिया मैंने

सोचती हूँ यह क्या यह क्या किया मैंने
क्यों ये सर दर्द ले लिया मैंने
क्यों ये सर दर्द ले लिया मैंने
सोचती हूँ

कौन है ये कहाँ से आई है

ये तो अपनी नहीं पराई है
ऐसी चचल शरीर और झूठी
फिर भी दिल को ये ऐसी भायी है
हाथ हाथों में ले लिया मैंने
दिल-ए-नादा ये क्या किया मैंने
सोचता हूँ

रात दिन इश्क़ का जो रोना था
लीजिए हो गया जो होना था
लीजिए हो गया जो होना था
ये जो क़ाफ़िर धड़क रहा है यहाँ
इस ने एक दिन मुझे डुबोना था
दिल-ए-नादा ये क्या किया मैंने
जो किया ठीक ही किया मैंने
दिल का रौशन किया दिया मैंने
सोचता हूँ यह क्या यह क्या किया मैंने
क्या ये सर दर्द

Trivia about the song Sochta Hoon Yeh Kya Kiya Maine by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Sochta Hoon Yeh Kya Kiya Maine” by Lata Mangeshkar?
The song “Sochta Hoon Yeh Kya Kiya Maine” by Lata Mangeshkar was composed by Snehal Bhatkar, Kidar Sharma.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score