Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna

Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल
जागते रहना
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

थोड़ी सी बस और है रेन जुदाई की
थोड़ी सी बस और है रेन जुदाई की
जभी तो चाँदनीय तकने लगी कुछ मुस्काई सी
यही तो हलके हलके तपते हुए
ख़ुशी से हर गम सहना ओ
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

मैं तो उनकी दुर से आहात सुनती हू
मैं तो उनकी दुर से आहात सुनती हू
जभी तो महक्ति लत में खिली कलिया चुनती हूं
जभी तो छम छम छम चलती हु मैं
मिलन एक पेहन गहना हो
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

होगा कब तक सामना पूछ न ये हमसे
होगा कब तक सामना पूछ न ये हमसे
बन गए चिलमन गहरी घटा चाहे बिजली चमके
किसी की खिलति मिलती चितवन
के खयालो में मगन रहनाो हो
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे साजन तेरे ए दिल
जागते रहना
सोना न सितारो का है कहना
खवाबो के अँधेरे में न रहना
आएंगे सजन तेरे ए दिल जागते रहना

Trivia about the song Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna” by Lata Mangeshkar?
The song “Sona Na Sitaron Ka Hai Kahna” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score