Suni Jo Unke Aane Ki Aahat

Laxmikant Pyarelal, Narendra Sharma

ओ ओ ओ ओ ओ
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने

आ आ आ आ आ
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने
क़दम मुबारक हमारे दर पे
नसीब अपना जगाया हमने

क़दम मुबारक हमारे दर पे
नसीब अपना जगाया हमने

हुई है आमद खुशामदीदम

हुई है आमद खुशामदीदम

ये कहना दिल को सिखाया हमने
खिले है आशा के फूल मन में
ये राज़ उनसे छुपाया हमने

खिले है आशा के फूल मन में
ये राज़ उनसे छुपाया हमने

वो अपने नेता हम उनकी जनता

वो अपने नेता हम उनकी जनता

हमेशा नाता निभाया हमने
ये तेरी रहमत ऐ मेरे मालिक
गुमान नहीं था वो पाया हमने

ये तेरी रहमत ऐ मेरे मालिक
गुमान नहीं था वो पाया हमने

उन्हें जो देखा झुका ली आँखें
अदब से एहसान उठाया हमने

उन्हें जो देखा झुका ली आँखें
अदब से एहसान उठाया हमने

सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने

Trivia about the song Suni Jo Unke Aane Ki Aahat by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Suni Jo Unke Aane Ki Aahat” by Lata Mangeshkar?
The song “Suni Jo Unke Aane Ki Aahat” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, Narendra Sharma.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score