Suno Chhoti Si Gudiya Ki Kahani

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

सुनो छोटी सी गुड़िया
की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया
की लम्बी कहानी
जैसे तारों की बात
सुने रात सुहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी

जिसकी किस्मत में
ग़म के बिछौने थे
आँसू ही खिलौने थे
दर्द की खुशियां थी
दुःख भरी अँखियाँ थी
घर भी न था कोई और
दर भी न था कोई
घर भी न था कोई और
दर भी न था कोई
भरे आँचल में ग़म
छुपाए आँखों में पानी
सुनो छोटी सी
गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी

दिल में ये अरमान था
इक छोटा सा बंगला हो
चांदी की धरती पर
सोने का जंगला हो
दिल में ये अरमान था
इक छोटा सा बंगला हो
चांदी की धरती पर
सोने का जंगला हो
खेल हों जीवन के यहाँ
मेल हों जीवन के
खेल हों जीवन के यहाँ
मेल हों जीवन के
हो और मेल हो जीवन के
गया बचपन तो
आंसू भरी आई जवानी
सुनो छोटी सी गुड़िया
की लम्बी कहानी
जैसे तारों से
बात करे रात सुहानी

चाँद का डोला हो
और बिजली का बाजा हो
डोले में रानी हो और
घोड़े पे राजा हो
चाँद का डोला हो
और बिजली का बाजा हो
डोले में रानी हो
और घोड़े पे राजा हो
प्यार के रस्ते हो
और फूल बरसाते हो
प्यार के रस्ते हो
और फूल बरसाते हो
हो और फूल बरसते हो
बनना चाहती थी
इक दिन वह तारों की रानी
सुनो छोटी सी
गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी

टूटे पल भर में
सपनो के मोती भी
लुट गई ज्योति भी
रह गए अँधेरे
उजड़े हुए सवेरे
बात यह पूरी थी और
फिर भी अधूरी थी
बात यह पूरी थी और
फिर भी अधूरी थी
हो ये फिर भी अधूरी थी
होगा अंजाम क्या
यह खबर खुद भी न जाने
सुनो छोटी सी
गुड़िया की लम्बी कहानी
जैसे तारों की बात
सुने रात सुहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी

Trivia about the song Suno Chhoti Si Gudiya Ki Kahani by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Suno Chhoti Si Gudiya Ki Kahani” by Lata Mangeshkar?
The song “Suno Chhoti Si Gudiya Ki Kahani” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score