Taqdeer Jaga Ke Aayi Hoon [Revival]

Naushad, Shakeel Badayuni


तक़दीर जगा कर आई हूँ
तक़दीर जगा कर आई हूँ
जगा कर आई हूँ
मैं एक नई दुनिया बसा कर लाई हूँ
दुनिया बसा कर लाई हूँ

तक़दीर जगा कर आई हूँ
तक़दीर जगा कर आई हूँ
जगा कर आई हूँ
मैं एक नई दुनिया बसा कर लाई हूँ
दुनिया बसा कर लाई हूँ

किसे दिल का सुनाऊँ फ़साना
हो
आँख मिलते ही बदला ज़माना
ज़माना
हो
किसे दिल का सुनाऊँ फ़साना
आँख मिलते ही बदला ज़माना
मेरे होंठों पे गीत किसी के
मेरे गीतों में बोल ख़ुशी के
रसीले कुछ नगमें चुरा कर लाई हूँ
नगमें चुरा कर लाई हूँ
हो

हुआ चुपके ही चुपके इशारा
हो
मेरे दिल को मिला इक सहारा
सहारा
हो
हुआ चुपके ही चुपके इशारा
मेरे दिल को मिला इक सहारा
आई मस्तानी रुत अलबेली
दिल बेचा मुहब्बत ले ली
किसी को इस दिल में छुपाकर लाई हूँ
दिल में छुपाकर लाई हूँ
हो
तक़दीर जगा कर आई हूँ
तक़दीर जगा कर आई हूँ
जगा कर आई हूँ
मैं एक नई दुनिया बसा कर लाई हूँ
दुनिया बसा कर लाई हूँ
हो

Trivia about the song Taqdeer Jaga Ke Aayi Hoon [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Taqdeer Jaga Ke Aayi Hoon [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Taqdeer Jaga Ke Aayi Hoon [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by Naushad, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score