Tera Jalwa Jisne Dekha

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

तेरा जलवा जिसने देखा
वह तेरा हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा
वह तेरा हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
क्या देखा था तुझमे
दिल तेरा हो गया
यह सोचते ही
सोचते सवेरा हो गया
क्या देखा था
तुझमे दिल तेरा हो गया
यह सोचते ही
सोचते सवेरा हो गया

है मुझमें भी
ऐसा अनोखा सा जादू
जो देखे वह होता
है दिल से बेकाबू
लगे तोसे नैना
तोह नैना ना लागे
खयालों में डूबी
हूँ तेरे ओ बाबू
तू आया तोह महफ़िल
में उजाला हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा
वह तेरा हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया

तेरी एक झलक ने
वह हालत बना दी
मेरे तनबदन में
मोहब्बत जगा दी
कभी भूलकर तोह
इधर बाह दे पानी
किनारे पे रहती हूँ
फिर भी मैं प्यासी
अब दिल का क्यों करे
ग़म गया सो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा
वह तेरा हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया

बुलाती हैं तुझको
यह आँचल की छैय्या
जरा मुस्कुरा दे
पडू तोरे पैया
कसम हैं तुझे
दिल की जाने तमन्ना
तुझे हमने माना
है अपना ही सैय्या
मै अकेली और तेरा
ज़माना हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा
वह तेरा हो गया
मै हो गयी किसी की
कोई मेरा हो गया
क्या देखा था तुझमे
दिल तेरा हो गया
यह सोचते ही सोचते
सवेरा हो गया

Trivia about the song Tera Jalwa Jisne Dekha by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tera Jalwa Jisne Dekha” by Lata Mangeshkar?
The song “Tera Jalwa Jisne Dekha” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score