Tera Tir O Be Peer Dil Ke Aar Paar [Geetmala Hit]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

तेरा तेरा ओह बेपीर दिल के आरामपार है
जाने किसकी जीत है ये जाने किसकी हार है
तेरा तेरा ओह बेपीर दिल के आरामपार है
जाने किसकी जीत है ये जाने किसकी हार है

रातो को निंदिया, ना दिन को करार है
कोई कहे प्रीत है ये कोई कहे प्यार है
भूल से मैं एक बार तेरी गली आ गई
लड़ गए नैना नज़र टकरा गई
रसिया की रस भरी बातो में आ गई
दिल दे बैठी मैं हाय धोखा खा गई
दिल दे बैठी मैं हाय धोखा खा गई
उलझे नैन मैं बेचन, दिल भी बेकार है
जाने किसकी जीत है ये जाने किसकी हार है

तेरा तेरा ओह बेपीर दिल के आरामपार है
जाने किसकी जीत है ये जाने किसकी हार है
लाख मैंने चाह मैं प्यार छुपाऊंगी
तूने मोहे छेड़ा, मैं तुझ को सतौंगी
नैन दोर बंद के इशारो पे नाचौंगी
मुझे क्या खबर थी मैं खुद ही बंद जाऊंगी
मुझे क्या खबर थी मैं खुद ही बंद जाऊंगी
तेरी प्रीत तेरे गीत तू है तो बहार है
जाने किसकी जीत है ये जाने किसकी हार है

रातो को निंदिया, ना दिन को करार है
कोई कहे प्रीत है ये कोई कहे प्यार है

Trivia about the song Tera Tir O Be Peer Dil Ke Aar Paar [Geetmala Hit] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tera Tir O Be Peer Dil Ke Aar Paar [Geetmala Hit]” by Lata Mangeshkar?
The song “Tera Tir O Be Peer Dil Ke Aar Paar [Geetmala Hit]” by Lata Mangeshkar was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score