Teri Katputli Hoon

Yogesh Gaud

तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी दिल चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु तुम्हारी
तू साजन है मेरा

अब काहे का डरना जग से
अब काहे की चोरी
बांध ली तेरे
संग बलमवा
जब ये प्रीत की डोरी
अब काहे का डरना जग से
अब काहे की चोरी
बांध ली तेरे
संग बलमवा
जब ये प्रीत की डोरी
के बनके बावरिया
बजा के पयलिया
रोज़ करती हूँ तुम्हारी
मैं गलियो का फेरा
तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी
दिल चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु
तुम्हारी तू साजन है मेरा

राम कसम मैं सच कहती हूँ
सुन ले ओ हमजोली
दो दिन मे तू मेरे घर पे न लाया जो डोली
राम कसम मैं सच कहती हूँ
सुन ले ओ हमजोली
दो दिन मे तू मेरे घर पे न लाया जो डोली

तो मायके से चल के
मैं खुद मेहन्दी मलके
दवार पे तेरे ओ जुलमी
लगा दूंगी डेरा
तेरी कठपुतली हूँ
नाचने निकली हूँ
नचा ले जैसा भी दिल
चाहे अब तेरा
मैं कुछ न बोलूंगी
तेरे संग डोलूँगी
हाय रे मैं हु तुम्हारी
तू साजन है मेरा

Trivia about the song Teri Katputli Hoon by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Teri Katputli Hoon” by Lata Mangeshkar?
The song “Teri Katputli Hoon” by Lata Mangeshkar was composed by Yogesh Gaud.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score