Tim Tim Karte Tare [Chirag Kahan Roshni Kahan With Commentry]

Ravi

और इनकी जिस film का गीत उस साल number 15 पर था
वो film थी जी हाँ चिराग कहाँ रोशनी कहाँ

टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे
सो जा तोहि सपनों में निन्दिया पुकारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निन्दिया पुकारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे

सपनो के देश चंदा मामा राजा
सपनो के देश चंदा मामा राजा
बुला रहा है बजाकर सुरों का बाजा
चोरी चोरी खिडकी से करे है इशारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे

रंग बिरंगी परियाँ तुझे जुले मे झुलायेंगी
रंग बिरंगी परियाँ तुझे जुले मे झुलायेंगी
बिल्ली तोता मैना की कहानी भी सुनाएंगी
अच्छे अच्छे तुझे खिलौने देंगी प्यारे प्यारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे

बादलों की पालकी पे मुने को बिठा के
बादलों की पालकी पे मुने को बिठा के
चंदा मामा सारा जग लायेगा घुमा के
लौट के आये शान से राजा द्वारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निन्दिया पुकारे
टिम टिम करते तारे यह कहते हैं सारे

Trivia about the song Tim Tim Karte Tare [Chirag Kahan Roshni Kahan With Commentry] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tim Tim Karte Tare [Chirag Kahan Roshni Kahan With Commentry]” by Lata Mangeshkar?
The song “Tim Tim Karte Tare [Chirag Kahan Roshni Kahan With Commentry]” by Lata Mangeshkar was composed by Ravi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score