Tujhe Jeevan Ki Dor Se [Original Motion Track]

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर

अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
ओ तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
तेरी उल्फ़त सनम सर आँखों पर

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर

मेरे जीवन की अनमित कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
तेरी तसवीर हम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर

चाँद सूरज भी हैं तेरी परछाइयाँ
तुझ से रोशन हुई दिल की गहराइयाँ
चाँद सूरज भी हैं तेरी परछाइयाँ
तुझ से रोशन हुई दिल की गहराइयाँ
तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली
ओ तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली
ऐसी प्यारी पूनम सर आँखों पर

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है(तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है)
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर (तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर)

Trivia about the song Tujhe Jeevan Ki Dor Se [Original Motion Track] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tujhe Jeevan Ki Dor Se [Original Motion Track]” by Lata Mangeshkar?
The song “Tujhe Jeevan Ki Dor Se [Original Motion Track]” by Lata Mangeshkar was composed by JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score