Tum Jaise Bigde Babu Se
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
थिन गिन थिन गिन नाचू और दुनिया को नचाउ
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
आँखों में मधुशाले, रंग भरे ये प्याले
चंदा-सूरज दोनो मेरे कानो के हैं बाले
आँखों में मधुशाले, रंग भरे ये प्याले
चंदा-सूरज दोनो मेरे कानो के हैं बाले
चंदा-सूरज दोनो मेरे कानो के हैं बाले
अपने आप को क्या समझो हो बाबू ओ बाबू
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
थिन गिन थिन गिन नाचू और दुनिया को नचाउ
मुख पे लत लहराए, घन बदरा शरमाये
नील गगन का बांका राही पायल बाँधने आए
मुख पे लत लहराए, घन बदरा शरमाये
नील गगन का बांका राही पायल बाँधने आए
नील गगन का बांका राही पायल बाँधने आए
अपने आप को क्या समझो हो बाबू ओ बाबू
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ
थिन गिन थिन गिन नाचू और दुनिया को नचाउ
तुम जैसे बिगड़े बाबू से मैं अँखियाँ बचाउ